Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda

    अमेरिका में काम कर रहे H-1B कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, एक्सटेंशन और अमेंडमेंट में क्या फर्क है?

    4 days ago

    अमेरिका में काम कर रहे हजारों भारतीय प्रोफेशनल्स H-1B वीज़ा पर निर्भर हैं ऐसे में वीजा से जुड़े नियमों की सही जानकारी होना बेहद जरूरी है अक्सर लोग H-1B एक्सटेंशन और H-1B अमेंडमेंट को लेकर भ्रम में रहते हैं कई बार गलत फॉर्म भरने या समय पर आवेदन न करने की वजह से वीजा स्टेटस पर खतरा आ सकता है आइये जानें H-1B एक्सटेंशन और अमेंडमेंट क्या होते हैं, दोनों में क्या फर्क है और किस स्थिति में कौन-सा आवेदन जरूरी होता है.

    H-1B एक्सटेंशन क्या होता है

    जब कोई व्यक्ति पहले से H-1B वीजा पर अमेरिका में काम कर रहा होता है और उसका वीजा खत्म होने वाला होता है, लेकिन उसकी नौकरी की शर्तों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, तब H-1B एक्सटेंशन फाइल किया जाता है

    इसका मतलब है कि वही कंपनी, वही पद, वही सैलरी और वही लोकेशन पर काम जारी रहता है, बस वीज़ा की समय सीमा बढ़ा दी जाती है. अगर आपकी जॉब में कुछ भी नहीं बदला है और केवल वीजा की तारीख खत्म हो रही है, तो एक्सटेंशन ही सही विकल्प होता है यह प्रक्रिया कर्मचारी को कानूनी रूप से अमेरिका में बने रहने और काम जारी रखने की अनुमति देती है.

    H-1B अमेंडमेंट क्या होता है

    जब H-1B वीजा पर काम कर रहे व्यक्ति की नौकरी से जुड़ी शर्तों में कोई बड़ा बदलाव होता है, तब H-1B अमेंडमेंट फाइल करना जरूरी होता है. इसका सीधा मतलब है कि सरकार को यह बताना कि आपकी जॉब में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है.

    यह भी पढ़ें - CII रिपोर्ट का दावा, NEP 2020 का लक्ष्य पाने के लिए 2035 तक 8.6 करोड़ छात्रों की जरूरत

    एक्सटेंशन और अमेंडमेंट में मुख्य फर्क

    H-1B एक्सटेंशन समय से जुड़ा होता है, जबकि H-1B अमेंडमेंट बदलाव से जुड़ा होता है. एक्सटेंशन तब होता है जब सब कुछ पहले जैसा हो और सिर्फ वीजा की अवधि बढ़ानी हो. अमेंडमेंट तब जरूरी होता है जब नौकरी की शर्तों में कोई बड़ा बदलाव हुआ हो. कई मामलों में ऐसा भी होता है कि कर्मचारी को एक साथ एक्सटेंशन और अमेंडमेंट दोनों फाइल करने पड़ते हैं, जैसे जब जॉब में बदलाव भी हो और वीज़ा की तारीख भी खत्म होने वाली हो.

    सही फाइलिंग क्यों है जरूरी

    अगर समय पर सही आवेदन नहीं किया गया तो वीजा स्टेटस पर असर पड़ सकता है इससे भविष्य में ग्रीन कार्ड, वीजा रिन्यू या अमेरिका में रहने की अनुमति पर भी खतरा आ सकता है इसलिए एक्सटेंशन और अमेंडमेंट के फर्क को समझना हर H-1B कर्मचारी के लिए बेहद जरूरी है.

    यह भी पढ़ें - RRB PO Mains 2025 का एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

    Click here to Read More
    Previous Article
    ये हैं दुनिया के 5 सबसे बेस्ट कैमरा फोन, iPhone की रैंकिंग जान आप भी रह जाएंगे हैरान
    Next Article
    Video: देवर ने कर दी मौज, मना करने पर भी गोद में उठाई भौजाई फिर जमकर मटकाई कमर- वीडियो वायरल

    Related शिक्षा Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment