SEARCH

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    dailyadda

    Akhanda 2 First Review: आ गया नंदमुरी बालकृष्ण की 'अखंडा 2' का फर्स्ट रिव्यू, लोग बोले- 'पैसा वसूल है ये फिल्म'

    4 days ago

    नंदमुरी बालकृष्ण की मच अवेटेड फिल्म 'अखंडा 2: थांडवम' 12 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं इस फिल्म का पेड प्रीमियर एक दिन पहले यानी 11 दिसंबर से शुरू हो रहा है. बोयापति श्रीनु और नंदामुरी बालकृष्ण के इस कोलैबोरेशन को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है. इस बीच फिल्म का फर्स्ट रिव्यू भी आ गया है.

    आ गया 'अखंडा 2: थांडवम' का अर्ली रिव्यू
    ट्विटर पर 'अखंडा 2: थांडवम' के अर्ली रिव्यू आ गये हैं जिनमें से ज्यादातर ने फिल्म की काफी सराहना की है. एक ने लिखा है, “अखंडा2 - शानदार शुरुआत! नंदमुरी बालकृष्ण जनमानस के देवता, दमदार स्क्रीन प्रेजेंस. डायलॉग्स का लेवल स्तर नॉर्मल है, लेकिन एक्शन बिल्कुल सटीक है. फिल्म ने 92% का हाइपमीटर हासिल किया.”

    पैसा वसूल है फिल्म
    फिल्म क्रिटिक उमर संधूर ने 'अखंडा 2: थांडवम' का पहला रिव्यू शेयर किया था. उन्होंने लिखा था, “ अखंडा 2 बालकृष्ण के डाईहार्ड फैंस के लिए पैसा वसूल मास एंटरटेनर है! इसमें एक्शन, धमाकेदार संवाद और धमाकेदार क्लाइमेक्स है, जो पूरी तरह से आम जनता के लिए है.”

     

    एक और ने लिखा, “अखंडा 2 पहले से कहीं ज्यादा ग्रैंड, भावना और तीव्रता के साथ मास मैडनेस को वापस लाती है. नंदमुरी बालकृष्ण अघोरा अखंडा के रूप में एक बार फिर दहाड़ते हैं. उनकी प्रेजेंस, आभा और डायलॉग डिलीवरी सचमुच रोमांचकारी है. हर सीन प्योर मास सिनेमा का सेलिब्रेशन जैसा लगता है.”

     

    'अखंडा 2' कास्ट एंड क्रू
    14 रील्स प्लस और आईवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले राम अचंता, गोपी अचंता और ईशान सक्सेना द्वारा निर्मित यह फिल्म, पहली किस्त में स्थापित कहानी को आगे बढ़ाती है. इसकी सिनेमैटोग्राफी सी रामप्रसाद ने की है जबकि म्यूजिक  थमन एस ने तैयार किया है. इसकी एडीटिंग का काम तम्मीराजू ने संभाला है और प्रोडक्शन डिजाइन का क्रेडिट एएस प्रकाश को जाता है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें नंदमुरी बालकृष्ण के अलावा हर्षाली मल्होत्रा, संयुक्ता मेनन, आदी पिनिशेट्टी और कबीर दुहन ने अहम रोल प्ले किया है. बता दें कि ये फिल्म पहले 5 दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन अब ये 12 दिसंबर यानी कल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. 

     

    Click here to Read More
    Previous Article
    'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में आएगा 6 साल का लीप, मिहिर और नॉयना को साथ देख तुलसी लेगी ये बड़ा फैसला
    Next Article
    West Bengal Weather Update: শীতের দাপট অব্য়াহত, বুধবারের চেয়ে সামান্য কমল কলকাতার তাপমাত্রা

    Related मनोरंजन Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment