Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda

    ऐसा CEO आपने देखा है? कंपनी बेचकर 540 कर्मचारियों में बांटे 2000 करोड़ रुपये, वर्करों की हो गई मौज

    1 day ago

    CEO Shares Sale Proceeds With Employees: जब किसी कंपनी की बड़ी डील होती है, तो अक्सर देखा जाता है कि मुनाफा प्रमोटर्स और निवेशकों तक ही सीमित रहता है. लेकिन अमेरिका के लुइसियाना से मिली इस खबर ने नौकरी कर रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान खींच दी हैं. लुइसियाना स्थित फैमिली बिजनेस फाइबरबॉन्ड के सीईओ ग्राहम वॉकर ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया.

    कंपनी बेचने के बाद ग्राहम को जो रकम मिलने वाली थी, उन्होंने उसका 15 प्रतिशत अपने 540 फुल टाइम कर्मचारियों के साथ साझा करने का फैसला किया हैं. जो करीब 240 मिलियन अमेरिकी डॉलर हैं, भारतीय रुपयों में यह करीब 21 अरब 55 करोड़ रुपये होते हैं...

    डील और बोनस की राशि

    वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, फाइबरबॉन्ड को अमेरिकी दिग्गज कंपनी Eaton ने खरीदा है. इस डील के दौरान ग्राहम ने शर्त रखी थी कि, कर्मचारियों को सेल प्रोसीड्स का हिस्सेदार बनाया जाएगा. सबसे खास बात तो यह है कि, इस डील में सभी कर्मचारियों को हिस्सेदार बनाया गया. उन्हें भी जिनके पास कंपनी की कोई हिस्सेदारी नहीं थी. बोनस राशि की पेमेंट जून 2025 से शुरू हो गई है.

    बोनस की राशि के तौर पर औसतन हर कर्मचारी को करीब 4 लाख 43 हजार डॉलर (भारतीय रुपयों में लगभग 3.7 करोड़ रुपये) मिलेंगे. हालांकि, यह रकम एक साथ नहीं दी जाएगी. इसे 5 सालों में देने की तैयारी है. साथ ही कंपनी में बने रहने की शर्त भी है.

    सीईओ का बयान

    कंपनी के सीईओ ग्राहम वॉकर ने कहा कि, लॉयल्टी का यह फैसला कर्मचारियों के सम्मान में लिया गया है. जिन्होंने मुश्किल समय में कंपनी का साथ निभाया है. कई कर्मचारियों को तो पहले इस बात पर भरोसा ही नहीं हो रहा था.

    हालांकि, ग्राहम के इस फैसले की चर्चा हर जगह हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग इसे क्रिसमस की सबसे पॉजिटिव खबरों में एक बता रहे हैं.   

    यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: टैक्सपेयर्स के लिए 2025 में क्या-क्या बदला? टैक्स स्लैब से लेकर ITR और कैपिटल गेन तक ये हुए बदलाव

    Click here to Read More
    Previous Article
    Birth Month January: जनवरी में जन्मे लोगों के लिए 2026 बनेगा भाग्यशाली साल, करियर-धन-रिश्तों में आएंगे बड़े बदलाव
    Next Article
    Personal Loan 2025: Salary नहीं, ये चीज़ तय करती है Approval | Paisa Live

    Related बिजनेस Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment