Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    dailyadda
    dailyadda

    अभिषेक की भारत के लिए सेकेंड फास्टेस्ट फिफ्टी:इंडिया ने लगातार नौवीं टी-20 सीरीज जीती, मिचेल ने सूर्या का बल्ला चेक किया; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

    3 days ago

    अभिषेक शर्मा की 14 गेंदों की फिफ्टी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 154 रन का टारगेट सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया। रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में यह भारत के लिए टी-20 इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी रही। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 26 बॉल पर 57 रन की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 153 रन ही बना सका, जिसके जवाब में भारत ने 60 गेंद रहते 2 विकेट पर मैच खत्म कर दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीसरा टी-20 जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली और लगातार नौवीं टी-20 सीरीज भी अपने नाम कर ली। मैच के बाद कीवी प्लेयर्स सूर्या और अभिषेक के बैट चेक करते नजर आए। पढ़िए तीसरे टी-20 के रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स 1. भारत ने लगातार नौवीं टी-20 सीरीज जीती भारत ने लगातार नौवीं टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-2 से सीरीज ड्रॉ खेला था, जिसके बाद से भारत ने 9 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज के साथ 2 टूर्नामेंट भी जीते हैं। जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद से भारतीय टीम लगातार 15 टी-20 सीरीज में अजेय बनी हुई है। इसके साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड को लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज में हराया। कीवी टीम भारत में अब तक एक भी टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी है, जबकि उसने भारत को आखिरी बार 2019 में अपने घरेलू मैदान पर टी-20 सीरीज में हराया था। 2. भारत ने 60 गेंद रहते मैच जीता भारत ने 150 से ज्यादा रन का लक्ष्य 60 गेंद रहते हासिल कर लिया। यह किसी भी फुल मेंबर टीम के खिलाफ इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत का सबसे बड़ा अंतर भी बन गया। इससे पहले कोई भी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर के भीतर लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी, लेकिन भारत ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। 3. अभिषेक की भारत के लिए दूसरी सबसे तेज फिफ्टी अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक लगाकर भारत के लिए T20I में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बना लिया। इस पारी के साथ उन्होंने हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव जैसे मैच विनर्स को पीछे छोड़ दिया। भारत के लिए T20I में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। अभिषेक ने अपने T20I करियर में नौवीं बार 25 या उससे कम गेंदों में फिफ्टी लगाई। इस मामले में उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली है। 4. भारत का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भारत ने पावरप्ले के 6 ओवर में 94/2 रन बनाकर T20I इतिहास में अपना दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर दर्ज किया। यह रिकॉर्ड सिर्फ 2025 में वानखेड़े स्टेडियम पर इंग्लैंड के खिलाफ बने 95/1 से पीछे है। खास बात यह रही कि यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी टीम का अब तक का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भी बन गया। भारत ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का 2018 में ऑकलैंड में बनाया गया 91/0 का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 5. भारत की सबसे तेज टी-20 टीम फिफ्टी भारत ने सिर्फ 3.1 ओवर में टीम फिफ्टी पूरी कर T20I इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया। यह भारत की अब तक की सबसे तेज टीम फिफ्टी है, जिसने 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ 3.4 ओवर में बने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले भारत कई बार 3.5 ओवर में फिफ्टी तक पहुंचा था, लेकिन इस मुकाबले में शुरुआती बल्लेबाजों ने पहले तीन ओवर में ही मैच पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया। अब मोमेंट्स... 1. हार्दिक के डाइविंग कैच से कॉन्वे आउट हर्षित राणा ने पारी के पहले ही ओवर में भारत को विकेट दिलाया। ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने गुड लेंथ पर आउट-स्विंगर डाली, जिस पर डेवोन कॉन्वे आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में चूक गए। मिड-ऑफ पर खड़े हार्दिक पंड्या ने हवा में उछलते हुए शानदार कैच लपका और कॉन्वे पवेलियन लौट गए। कॉन्वे सिर्फ 1 रन ही बना सके। खास बात यह रही कि हर्षित राणा ने उन्हें पिछली 5 पारियों में पांचवीं बार आउट किया। इससे पहले वनडे सीरीज में भी हर्षित ने कॉन्वे को तीनों मुकाबलों में पवेलियन भेजा था। 2. बिश्नोई का रनिंग कैच न्यूजीलैंड ने दूसरे ओवर में ही दूसरा विकेट गंवा दिया। ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक पंड्या ने शॉर्ट पिच डिलीवरी फेंकी, जिस पर रचिन रवींद्र ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि डीप स्क्वेयर लेग पर रवि बिश्नोई ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। रचिन सिर्फ 4 रन ही बना सके। 3. बुमराह को पहली बॉल पर विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छठे ओवर में पहली बार गेंदबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद पर असर दिखा दिया। उन्होंने गुड लेंथ पर आउट-स्विंगर डाली, जिस पर टिम साइफर्ट डिफेंस करने की कोशिश में चूक गए और बोल्ड हो गए। साइफर्ट 12 रन बनाकर आउट हुए। 4. संजू सैमसन शून्य पर बोल्ड 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। विकेटकीपर संजू सैमसन पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्हें मैट हेनरी ने पवेलियन भेजा। क्रिकेट में पहली गेंद पर आउट होने को गोल्डन डक कहा जाता है। संजू टी-20 करियर में सातवीं बार शून्य पर आउट हुए। इस सीरीज में वह सिर्फ 16 रन ही बना सके। 5. ईशान और अभिषेक ने सिक्स से खाता खोला ईशान किशन और अभिषेक शर्मा ने अपना-अपना खाता छक्के से खोला। पहले ओवर में ईशान ने मैट हेनरी की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो सिक्स जड़े। पहले उन्होंने फ्लिक शॉट खेला और अगली ही गेंद पर पुल करते हुए एक और छक्का लगा दिया। ईशान 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारतीय पारी के दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा ने भी सिक्स के साथ खाता खोला। उन्होंने जैकब डफी की पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा। 6. अभिषेक की सिक्स से फिफ्टी 5.6 ओवर में जैकब डफी की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने अपना मशहूर L-शेप सेलिब्रेशन किया, जिसे उन्होंने स्टेडियम में मौजूद फैंस को डेडिकेट किया। गेंद लेग स्टंप के बाहर शॉर्ट थी। अभिषेक ने लाइन में आकर फ्लैट शॉट खेला, जो फाइन लेग के ऊपर से सीधा दर्शकों के बीच जा गिरा। 7. सूर्या का सुप्ला शॉट 5.3 ओवर में जैकब डफी की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने अपना फेमस सुप्ला शॉट खेलते हुए छक्का जड़ दिया। यह स्लोअर ऑफ-कटर थी, जो ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ पर आई। सूर्या ने हल्का सा क्रीज के अंदर शफल किया और लाइन के पार जाते हुए शॉट लगाया। गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर से सीधे दर्शकों के बीच जा गिरी। इस शॉट को देखकर पवेलियन में बैठे कोच गौतम गंभीर भी सिर हिलाते नजर आए। उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि इतनी मुश्किल गेंद पर सूर्या ने इसे इतनी आसानी से सिक्स में बदल दिया। सूर्या ने चौका लगाकर अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी पूरी की और चौके के साथ ही भारत को जीत भी दिला दी। 7. सूर्या का सुप्ला शॉट भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 10वें ओवर की आखिरी दो बॉल पर चौके लगाकर टीम को 8 विकेट की जीत दिला दी। उन्होंने 26 बॉल पर 57 रन की पारी खेली। इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। मैच समाप्त होने के बाद न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल सूर्यकुमार यादव का बैट चेक करते नजर आए। इसके बाद डेवोन कॉन्वे और जैकब डफी ने अभिषेक शर्मा का बल्ला देखा। यह पूरा वाकया कैमरों में कैद हो गया। इस दौरान अभिषेक शर्मा मुस्कुराते हुए नजर आए। -------------------------------------------------- भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टी-20 की मैच रिपोर्ट पढ़िए... भारत ने 10 ओवर में 154 रन चेज किए; न्यूजीलैंड को 8 विकेट से तीसरा टी-20 हराया भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 154 रन का टारगेट 10 ओवर में ही हासिल कर लिया। रविवार को गुवाहाटी में अभिषेक शर्मा ने महज 14 गेंद पर फिफ्टी लगाई। बरसापारा स्टेडियम में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड 153 रन बना सका। भारत ने 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर
    Click here to Read More
    Previous Article
    वेस्टइंडीज की टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड रिलीज:क्वेंटिन सैम्प्सन और शमार जोसेफ को पहली बार मौका; विकेटकीपर शाई होप कप्तानी करेंगे
    Next Article
    ऑस्ट्रेलियन ओपन से डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज बाहर:जेसिका पेगुला ने सीधे सेटों में हराया; जैकब मेंसिक के हटने से नोवाक जोकोविच को मिला वॉकओवर

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment