SEARCH

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    dailyadda

    आनंद विहार से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में अचानक धमाका, धुआं-धुआं हुआ कोच; मची अफरा-तफरी

    1 week ago

    आनंद विहार से गुवाहाटी को जाने वाली डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब तेज आवाज के साथ गाड़ी के स्लीपर कोच (S3) में लगा अग्निशमन यंत्र का सिलेंडर धमाके के साथ फट गया. अचानक हुई धमाके की आवाज से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. 

    यह घटना फिरोजाबाद जनपद के टूंडला रेलवे जंक्शन पर सामने आई है. टूंडला आरपीएफ थाना प्रभारी अवधेश गोस्वामी के मुताबिक, घटना सुबह 10:30 बजे के आसपास की है, जब आनंद विहार से गुवाहाटी जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस टूंडला जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर आकर खड़ी हुई थी. इसी दौरान अचानक गाड़ी के S3 कोच में रखा फायर एक्सटिंग्विशिंग अचानक फट गया.

    धमाके के बाद कोच के पास धुआं ही धुआं 

    फायर एक्सटिंग्विशिंग में हुए धमाके के साथ ट्रेन के S3 कंपार्टमेंट में चारों ओर धुआं ही धुआं हो गया, तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि अग्निशमन यंत्र का निचला हिस्सा पूरी तरह से अलग होकर गिरा है, हालांकि बताया जा रहा है कि अग्निशमन यंत्र काफी पुराना था इस वजह से इसमें इस तरह की घटना हुई है.



    1001320353
    1001320353

    जांच के बाद सामने आई ब्लास्ट की वजह

    गाड़ी में तेज आवाज सुनकर गाड़ी में तैनात सुरक्षा बल और स्टेशन पर तैनात सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए और गाड़ी की जांच शुरू की. इस दौरान स्लीपर क्लास के S3 कंपार्टमेंट में टॉयलेट के पास रखे अग्निशमन यंत्र से धुआं उठता दिखाई दिया.

    फायर एक्सटिंग्विशिंग फटने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि यह अग्निशमन यंत्र काफी पुराना था और किसी वजह से अचानक इसमें अतिरिक्त दबाव बन गया, जिसके चलते या घटना सामने आई है. आरपीएफ के मुताबिक गाड़ी में सुरक्षा जांच के बाद गाड़ी को अगले गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. इस घटना के दौरान किसी यात्री और कोच में किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुंची है.

    Click here to Read More
    Previous Article
    'ऐसा एक्शन होगा, जो मिसाल बनेगा और पूरा एविएशन सेक्टर...', राम मोहन नायडू की इंडिगो को चेतावनी
    Next Article
    भारत और रूस के करीब आने पर अमेरिका-यूरोप पर क्या असर, पुतिन के भारत दौरे पर क्या बोले एक्सपर्ट?

    Related इंडिया Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment