SEARCH

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    त्योहार और फंक्शन में आप बनेंगी ट्रेंडसेंटर, इन शानदार सूट डिजाइन से खिल उठेगा आपका रंग

    2 weeks ago

    त्योहारों का मौसम हो या किसी की शादी-ब्याह की खुशियां, हर लड़की और महिला चाहती है कि वह अपने लुक से सबका ध्यान खींच ले. आउटफिट ऐसा हो जो एक नजर में ही सुंदर दिखाई दे और पहनने में इतना कंर्फटेबल कि पूरा दिन बिना थके मुस्कान बनी रहे. अक्सर महिलाओं की यही दिक्कत होती है कि आउटफिट तो खूबसूरत मिल जाते हैं, लेकिन उन्हें घंटों तक पहने रखना मुश्किल हो जाता है.

    इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. ऐसे सूट डिजाइन, जो देखने में ट्रेडिशनल भी हैं, स्टाइलिश भी और पहनने में बेहद कंफर्टेबल भी, चाहे मेहंदी हो, हल्दी, कोई त्योहार या घर की छोटी-सी पूजा, ये सूट हर मौके पर आपको एलिगेंट और ट्रेंडी लुक देंगे. ऐसे में आइए आज हम आपको शरारा से लेकर अनारकली और पंजाबी सूट तक के लेटेस्ट डिजाइन बताते हैं, जो इस सीजन ट्रेंड में भी हैं और हर उम्र की महिलाओं पर खूब फबते हैं. अगर आप चाहती हैं कि किसी भी फंक्शन में आपका लुक सबसे अलग, फ्रेश और ग्लैमरस लगे, तो इन सूट आइडियाज को अपनी लिस्ट में जरूर जोड़ लें.

    1. सिंपल सूट सेट डिजाइन – अगर आप ऐसे सूट की तलाश में हैं जो हल्के भी हों और हर जगह पहनने लायक भी, तो सिंपल सूट सेट डिजाइन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. ये डिजाइन दिखने में सादगी लिए होते हैं, पर उतने ही खूबसूरत भी लगते हैं. पूजा, छोटी फैमिली गैदरिंग या कैजुअल पार्टी हर मौके पर आप इन्हें आराम से पहन सकती हैं. इनका सबसे बड़ा फायदा है कि ये एकदम हल्के होते हैं, जिससे आप घंटों तक इन्हें पहनकर भी खुद को फ्रेश महसूस करती हैं. 
     
    2.  शरारा सूट डिजाइन – आजकल शरारा सूट हर महिला की फेवरेट लिस्ट में शामिल है. वाइड फ्लेयर्ड बॉटम के कारण इन्हें पहनना बेहद आसान और कम्फर्टेबल होता है. अगर आप किसी शादी के फंक्शन में जा रही हैं, जैसे संगीत या मेहंदी, तो शरारा आपको एकदम ग्लैमरस लुक देगा. इसमें आप बिना किसी परेशानी के खुलकर डांस कर सकती हैं क्योंकि यह मूवमेंट-फ्रेंडली होता है. 

    3. अनारकली सूट डिजाइन – अनारकली सूट कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाते हैं. लंबे फ्लेयर और खूबसूरत पैटर्न इन्हें बेहद रॉयल और ग्रेसफुल बनाते हैं. शादी या बड़ी फैमिली गैदरिंग में पहनने पर आपका पूरा लुक शाही दिखता है. अगर आप मार्केट में अनारकली ढूंढने जाएं, तो इन्हें जरूर अपनी लिस्ट में शामिल करें क्योंकि ये हर बॉडी टाइप पर शानदार लगते हैं. 

    4. पंजाबी सूट डिजाइन – पंजाबी सूट की खास बात यह है कि इन्हें पहनकर आप खुद को बेहद हल्का, खूबसूरत और कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं. पटियाला और स्ट्रेट-पैंट स्टाइल पंजाबी सूट दोनों ही बहुत स्टाइलिश दिखाई देते हैं. यह डेलीवेयर से लेकर छोटे फंक्शन्स तक हर जगह अच्छा लगता है. अगर आप कुछ ऐसा चाहती हैं जिसमें आप फुल कम्फर्ट महसूस करें और फिर भी ट्रेंड में दिखें, तो पंजाबी सूट बेस्ट चॉइस है. 

    यह भी पढ़ें वेडिंग सीजन में छा रहे ये 5 ट्रेंडिंग नेल डिजाइन, ब्राइड और ब्राइड्समेड के लिए बन रहे परफेक्ट

    Click here to Read More
    Previous Article
    आप पर कौन-सा ब्लेजर लगेगा अच्छा और कौन-सा नहीं? लड़कियों पर जादू चला देगा यह स्टाइल
    Next Article
    Winter Fashion: विंटर वेडिंग फैशन में आप दिखेंगी बेहद स्टाइलिश, ट्राई करें ये 5 तरह के ब्लैक शॉल

    Related फैशन Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment