SEARCH

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    सैलरी बढ़े या न बढ़े… बचत जरूर बढ़ेगी! बस अपनाएं ये 3 दमदार फाइनेंशियल ट्रिक्स, जानें पूरी डिटेल

    14 hours ago

    Saving Tips: बढ़ती महंगाई और कम वित्तीय जानकारी होने की वजह से बहुत से लोग बचत नहीं कर पाते हैं. ऐसा भी देखने को मिलता है कि, जिनकी सैलरी या इनकम अच्छी-खासी हो, वे भी बचत नहीं कर पा रहे हैं. लोगों की बदलती जीवनशैली और अत्यधिक खर्च इसका एक कारण हो सकती है.

    हालांकि, अगर हम कुछ चीजों पर ध्यान दें तो, इसमें सुधार हो सकता है. अपने खर्चों को लेकर सतर्कता इसका एक उपाय है. यानी कि अपने खर्चों पर आपको ध्यान देना चाहिए. आइए जानते हैं, ऐसी कुछ बातें जिनसे आप अपनी बचत की जर्नी दोबारा से शुरू कर सकते हैं....... 

    1. नो-बाय चैलेंज अपनाएं

    अगर आप अपना बचत बढ़ाना चाहते हैं, तो खुद को नो-बाय चैलेंज दें. इसमें आप सिर्फ जरूरी चीजें खरीदते हैं और गैर जरूरी खर्चों से दूर रहते हैं. यह छोटा सा कदम आपकी मंथली सेविंग को काफी हद तक बढ़ा सकता है.

    2. बचत को पहली प्राथमिकता बनाएं

    सैलरी मिलते ही सबसे पहले तय की राशि बचत के लिए अलग निकाल कर रख लें. चाहें तो इसके लिए ऑटो-डेबिट सेट कर सकते हैं. जिससे हर महीने बिना किसी रुकावट के बचत होती रहेगी. अक्सर देखा जाता है कि, सैलरी आने के कुछ दिनों के अंदर ही हम अपना ज्यादातर इनकम खरीदारी और दूसरी चीजों में खर्च कर देते हैं.  इसके बाद बजट न होने के कारण सेविंग को टालते रहते हैं. 

    3.  सोच-समझकर बजट तैयार करें

    खर्चों को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए एक आसान और समझदारी भरा बजट बनाएं. साथ ही सबसे जरूरी बात है, उस बजट का पालन करना. गैर जरूरी खर्चों को कम करें और पैसे सिर्फ उन चीजों पर लगाएं जिनकी वाकई में आपको जरूरत हो.

    ऐसी चीजों पर खर्च करने से बचे जो आपको बस कुछ समय के लिए खुशी देती हो. महंगे जूते, मोबाइल फोन, लेटेस्ट गैजेट्स आपको कुछ पल की खुशी तो देतें हैं, पर इससे आपका बजट बिगड़ सकता है.   

    यह भी पढ़ें: घर खरीदने का सपना होगा पूरा! HBA स्कीम में सरकार दे रही है 25 लाख तक का लोन, जानें डिटेल

     

    Click here to Read More
    Previous Article
    Kal Ka Rashifal 8 December 2025: मेष, कन्या और मीन राशि के जातक बरतें सावधानी! पैसों से जुड़ी गलती पड़ सकती है भारी, पढ़ें कल का राशिफल
    Next Article
    IPO Alert: Methodhub Software IPO में Invest करने से पहले जानें GMP, Price Band| Paisa Live

    Related बिजनेस Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment